प्राचार्य की कलम से
बी.बी.एम. महाविद्यालय, ओकरी जहानाबाद एक आदर्श शिक्षण संस्थान है | इसकी गौरवशाली परम्पराओं को जीवंत एवं अक्षुण्ण बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है | अपनी स्वभावनाओं की जगह मानवहित को प्रश्रय देना मेरा संकल्प है | मानवीय मूल्यों की स्थापना और इसका समग्र विकास ही मेरा उद्देश्य है |
प्रो. (डॉ) राजकिशोर शर्मा, प्राचार्य