विज्ञान संकाय के छात्र–छात्राओ के लिए महाविद्यालय के प्रत्येक प्रायोगिक विषयों में प्रयोगशाला कि व्यवस्था है, जहाँ छात्र – छात्रा प्रयोगशाला प्रभारी की अनुमति लेकर प्रयोग कर सकते है | यह प्रयोगशाला अत्याधुनिक सुविधाओ से व्यवस्थित है |
छात्र /छात्राओ को विशेष रूप से हिदायत दी जाती है कि बिना अनुमति के प्रयोगशाला कि वस्तुओ को न छुएं | प्रयोगशाला में पूरी तरह सतकर्ता के साथ प्रवेश करें | प्रयोगशाला में किसी प्रकार की यदि कोई व्यवधान या समस्या उत्पन्न हो तो इसकी सुचना तत्काल प्रयोगशाला प्रभारी को दें | आवश्यकताअनुसार विज्ञान शिक्षक या प्राचार्य को सूचित करें |