Introduction
बी.बी.एम. महाविद्यालय ओकरी, जहानाबाद की स्थापना सन 1983 ई. में गोविंदपुर निवासी डॉ महेंद्र प्रसाद, वर्तमान सांसद (राज्य सभा, नई दिल्ली) की पूजनीया माताजी श्रीमती मुलुकरानी देवी के सद्प्रयासों से की गयी थी | यह महाविद्यालय शहर के कोलाहलपूर्ण वातावरण से दूर हटकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निरंजना नदी (फल्गु) के उत्तरी छोड़ पर ओकरी में अवस्थित है | यह महाविद्यालय मसौढ़ी-तेल्हाड़ा रोड SH-100 पर ग्राम ओकरी में स्थित है | यहाँ का शैक्षणिक वातावरण अपने आप में अनूठा और अनुकरणीय है | योग्य एवं अनुभवी शिक्षको के सान्निध्य होने के कारण यहाँ के छात्र-छात्राओं को समुचित शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो रहा है |
ग्रामीण परिवेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिए अपने बच्चों को विशेषकर छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने की सोच रखना पूजनीया माताजी का एक ऐतिहासिक कदम है | यह सम्बद्ध महाविद्यालय होते हुए भी मगध विश्वविद्यालय में एक अलग पहचान रखता है |
वर्तमान माननीय सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद इसके संरक्षक हैं | सांसद अनुज, श्री उमेश शर्मा उर्फ़ भोला बाबु इस महाविद्यालय के अध्यक्ष तथा श्री राजनन्दन शर्मा सचिव के पद पर प्रतिष्ठित हैं | शासी निकाय के उचित मार्गदर्शन में यह संस्था नित नई ऊँचाइयों को बुनने की ओर अग्रसर है |
महाविद्यालय का भव्य भवन आकर्षण का केंद्र है | परिसर के चारों ओर 8 फीट ऊँची दीवार एवं ग्रेनाइटयुक्त निकास द्वार काफी आकर्षक है |
मकराना के श्वेत पत्थरों से निर्मित पूजनीया माता मुलुकरानी देवी की प्रतिमा एवं लाल पत्थरों से बना मंदिर इस क्षेत्र के लोगों के लिए दर्शनीय है | महाविद्यालय के अन्य संसाधन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करने में सक्षम है |
Read more